स्वाति मालीवाल, जो कि आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद हैं, पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही थीं, उनका आरोप है कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के PA विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। FIR के अनुसार, स्वाति ने बताया है कि जब वह अरविन्द केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंची, तो केजरीवाल की जगह विभव कुमार उनके सामने आकर गालियां देने लगे और मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि विभव ने उन्हें पेट में और सर पर लात मारी, उसके बाद उनका सर पकड़कर टेबल में पटका।
Swati Maliwal FIR:
घटना 13 मई को हुई थी, जिसके 3 दिन बाद बीते दिन गुरुवार को पुलिस ने स्वाति के बयान लिए और रात 11 बजे उनका मेडिकल कराया। जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने आज तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया धारा 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 ( मारने की धमकी), 509 (अश्लील कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच करेगी दिल्ली पुलिस
Swati Maliwal FIR: अरविन्द केजरीवाल के घर लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच करने के लिए और घटना के समय उपस्तित सभी कर्चारियों का बयान लेने के लिए केजरीवाल के घर जाएगी दिल्ली पुलिस। उनके घर पर 8 CCTV कैमरे लगे हैं। घटना से जुड़े सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग जांच की जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभव को समन भेजा था, लेकिन विभव उपस्थित नहीं हुए।
स्वाति ने tweet कर कहा
स्वाति ने ट्वीट करके कहा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने कैरेक्टर असासिनेशन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”