school ke gatar me mila bacche ka saw: बिहार स्कूल में हेवानियत की हद, मार कर गटर में फेका बच्चे को

Bihar News: बिहार स्कूल में हेवानियत की हद, मार कर गटर में फेका बच्चे को टिनी टोंट अकादमी के बाहर गटर से मिला 4 साल के बच्चे का शव
खबर है। पटना शहर के बड़े स्कूल से खबर आई है जिसमें 4 साल के छोटे बच्चे का शव संदिग्ध हालात में पाया गया है ।
सीसीटीवी (CCTV) द्वारा खुलासा :–सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आयुष गुरुवार सुबह 6:00 स्कूल पहुंचा। लेकिन छुट्टी के बाद फिर घर नहीं लौटा। इसके पश्चात बच्चे के माता-पिता ने खोजबीन शुरू की। बाद में उन्होंने थाने पर रिपोर्ट लिखवाई । जांच पड़ताल में सामने आया की सीसीटीवी में आयुष स्कूल में आते हुए दिखाई दिया लेकिन सीसीटीवी से छेड़-छाड़ हुई हे जिससे बिच में 10 मिनट के फुटेज में फेरबदल किया गया है ।

गुस्साए लोगो ने की तोड़फोड़ और लगाईं आग school ke gatar mila bacche ka saw

school ke gatar mila bacche ka saw खबर फैलते ही आसपास के लोगों ने स्कूल का घेराव किया ।और गुस्साए लोगों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की एवं स्कूल भवन में आग लगा दी। परिजनों ने गुस्सा निकालते हुए ,बच्चों के शव को सड़क पर रख दिया जिससे बाटागंज पेट्रोल पंप के पास जाम लग गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

बात का पता चलते ही पुलिस दल ने अपना संपूर्ण योगदान देते हुए भीड़ को हटाया। करीब 3 से 4 घंटे तक गुस्साए लोगों ने हंगामा किया।तत्पश्चात हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। भड़के हुए लोगों द्वारा लगाई गई आग को देखते फायर ब्रिगेड द्वारा अब आग पर काबू पा लिया है। पुलिस प्रशासन को जिन तीन लोगों पर शक था, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। स्कूल के शिक्षक फरार हैं।

एसपी चंद्रप्रकाश के अनुसार

पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बच्चा स्कूल में आया था । लेकिन वापस घर नहीं गया । एसपी चंद्र प्रकाश जी द्वारा बताया गया है की स्कूल के दो बच्चो में कबूल किया है । की स्कूल के एक कमरे में ही लाश को रखा गया था। अभी तक शक के घेरे में तीन लोग है ।जिनसे सवाल जवाब चल रहे है ।अभी पूरी बात का खुलासा जांच होने के बाद होगा ।

Leave a Comment