GSEB SSC Result 2024: गुजरात 10वीं के परिणाम घोषित 2024 लाइव अपडेट

GSEB गुजरात 10वीं के परिणाम घोषित लाइव अपडेट: गुजरात बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परिणाम,
आज सुबह से बड़ी न्यूज देखने में आ रही है । शनिवार 11मई 2024 को गुजरात से कक्षा 10 वी के रिजल्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है । एक लंबे समय से कर रहे विद्यार्थियो के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है । जिसका परिणाम देखने के लिए gseb.org पर क्लिक करे और इस तरह की खबरों के लिए JSM NEWS पर जाये।

लगभग 7.3 लाख विद्यार्थियो की तपस्या

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 11 मई, 2024 को कक्षा 10वीं के लिए SSC (Secondary School Certificate) के परिणाम घोषित किए। लगभग 7.3 लाख विद्यार्थियो की तपस्या का फल परिणाम आज घोषित किया जाना है । सभी विद्यार्थी अपना परिणाम देखने के लिए साइट www.gseb.org पर जा सकते हैं। विद्यार्थी इस वेबसइट पर अपना रोलनंबर और अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालकर परिणाम देख सकते है ।

लड़कियों ने मारी बाजी

आपको बता दें इस साल, GSEB SSC Result 2024 10वीं परीक्षा राज्य भर में कई परीक्षा स्थानों पर आयोजित की गई थी। किसी भी विषय में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम ग्रेड (33%) प्राप्त करना अनिवार्य है ।
दिए गए आंकड़ों की माने तो इस वर्ष लड़कियो ने बाजी मारी है । पास होने का प्रतिशत 82.56% दर्ज किया गया है। जिसमें लड़कियो ने बाजी मारी है । लड़कियों ने इस बार बाजी मारते हुए उत्तीर्ण प्रतिशत 86.69% देखने को आया है । और लड़को के लिए पास प्रतिशत 79.12% रहा है।   
पंजीकरण के बाद के आंकड़े :
पंजीकरण की बात करे तो इस वर्ष 7,07,370 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमे से 6,99,598 परीक्षा में बैठे थे। इसमे से 5,77,556 छात्र सफलतापूर्वक पास हुए है।

GSEB SSC Result 2024: top करने वाले विद्यार्थियो की लिस्ट है

सावनी हिल ईश्वरभाई- 594
लाडन कृषि हिमांशुकुमार- 589
हिंगराजिया प्रियलकुमार जीतूभाई- 586

Leave a Comment